Inidan News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन हो गया है। वह 100 साल की थीं। हाल ही में उन्हें उनकी खराब स्वास्थ्य के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीएम मोदी ने आज के अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। वह दिल्ली से अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। यहां वह अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। आपको बता दें कि वह पश्चिम बंगाल में कई कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अब इनमें जुड़ेंगे।

राष्ट्रपति मुर्मू ने किया ट्वीट


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख व्यक्त किया, उन्होंने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने ‘#मातृदेवोभव’ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!”

एम्बुलेंस में बैठकर श्मशान पहुंचे PM मोदी, मां हीराबेन की अर्थी को दिया कंधा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गांधी नगर में अपनी मां हीराबेन की अर्थी को कंधा दिया। पीएम खुद भी उसी एम्बुलेंस से श्मशान घाट तक पहुंचे, जिसमें उनकी मां का पार्थिव शव रखा था। उनके साथ परिवार के और भी सदस्य मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर स्थित अपने भाई पंकज मोदी के घर पहुंचे चुके हैं, जहां उनकी मां रहती थी। अब से कुछ ही देर में हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पीएम मोदी भी इसमें शामिल होंगे।

हीराबेन के निधन पर प्रियंका गांधी ने भी जताया शोक


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शोक जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं श्री नरेंद्र मोदी जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें। ॐ शांति

पीएम मोदी की मां के निधन पर योगी आदित्यनाथ ने भी जताया शोक


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है। माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति!”

हीरा बा से जुड़े किस्से, पीएम मोदी की जुबानी


पीएम मोदी ने अपनी मां हीरा बा से जुड़े कई किस्से ब्लॉग में शेयर किये हैं। शीर्षक मां में मोदी लिखते हैं, “मां का बचपन काफी कठिनाई से भरा था। वो कुछ दिनों की थी और वैश्विक शताब्दी महामारी ने उनकी मां यानी मेरी नानी को छीन लिया। उन्हें कभी मां का प्यार मिला ही नहीं।”।

पीएम नरेंद्र मोदी अक्सर किसी न किसी मौके पर अपनी मां हीराबेन से मिलने पहुंच जाया करते थे । व्यस्तता के बाद भी अपनी मां से मिलने का वक्त निकालना बताता है कि उनका मां हीराबेन से बेहद लगाव था ।

हीराबेन के निधन पर अमित शाह ने जताया शोक


हीराबेन के निधन पर शोक जताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा है, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है। हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं। उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा। पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है। करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं। ॐ शांति”

100वें जन्मदिन पर मां हीराबेन ने दी थी सीख


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपनी मां से खास लगाव था। वो अक्सर किसी न किसी मौके पर मां से मिलने से अहमदाबाद पहुंच जाया करते थे। कभी मां के हाथ से रोटी खाते तो कभी मां को अपनी हाथ से खाना खिलाते। मां के चले जाने से भावुक पीएम मोदी ने 100वें जन्मदिन का वो किस्सा सुनाया, जब मां हीराबेन ने पीएम को एक सीख दी थी।

मोदी जी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली मां के चरणों में सादर प्रणाम- शिवराज


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताया है। उन्होंने लिखा, “भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी, नरेंद्र मोदी जी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली मां के चरणों में सादर प्रणाम। पूज्य मां सदैव प्रेरणा बनी रहेगी।”


पीएम मोदी की मां के निधन पर राजनाथ सिंह ने जताया शोक


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया। उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है।

पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन, प्रधानमंत्री ने रद्द किए कार्यक्रम


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया है। खुद पीएम ने ट्वीट के जरिए मां को श्रद्धांजलि दी है। 100 वर्षीय हीराबेन को खराब स्वास्थ्य के चलते बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, गुरुवार को अस्पताल ने जानकारी दी थी कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है।


पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी मां के निधन की जानकारी


अपनी मां के निधन की जानकारी साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम…..मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि 8[म उसे बुद्धिशी, भवन भुवो शुद्धि थी यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।”


अहमदाबाद के लिए रवाना हुए पीएम मोदी


अपनी मां के निधन का समाचार पाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं। आपको बता दें कि वह आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाने वाले थे, जहां वह आज एक और नए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झिंडा दिखाते। हालांकि, कहा जा रहा है कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

@indiannewssmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page