Indian News : मुंबई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई को 29,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी । उन्होंने सड़क, रेलवे और बंदरगाह से जुड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया । पीएम मोदी ने कहा कि इन परियोजनाओं से मुंबई और आस-पास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई में 29,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने कहा, “महाराष्ट्र वो राज्य है, जिसकी विकसित भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका है।” इन परियोजनाओं से मुंबई और आस-पास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी ।

Read More>>>BSP के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग हत्याकांड का 1 आरोपी एनकाउंटर में ढेर…

इनमें रोड और रेल परियोजनाओं के अलावा कौशल विकास की योजनाएं भी शामिल हैं, जिससे महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में रोजगार का निर्माण होगा । प्रधानमंत्री ने वधावन पोर्ट परियोजना का भी जिक्र किया, जो 76,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगी और इससे 10 लाख से ज्यादा रोजगार बनेंगे । पीएम मोदी ने 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाओं पर भी जोर दिया और कहा कि अगले 25 वर्षों में भारत को विकसित बनाना है।

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page