Indian News : नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महज एक साल में एक लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल करने पर गुरुवार को सरकारी खरीद पोर्टल ‘गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस’ यानी जीईएम (GeM) की तारीफ की. बता दें कि जीईएम को केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों एवं विभागों की तरफ से की जाने वाली वस्तुओं एवं सेवाओं की ऑनलाइन खरीद के लिए अगस्त, 2016 में शुरू किया गया था।

मोदी ने एक ट्वीट में इस खरीद पोर्टल की उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यह जानकार खुशी हुई कि जीईएम इंडिया ने एक साल में ही एक लाख करोड़ रुपये मूल्य का ऑर्डर हासिल किया. यह पिछले सालों की तुलना में बहुत बड़ी वृद्धि है।”

उन्होंने कहा, ‘‘जीईएम प्लेटफॉर्म खास तौर पर एमएसएमई को मजबूत कर रहा है क्योंकि 57 फीसदी ऑर्डर मूल्य एमएसएमई सेक्टर से ही आ रहा है.’’




पिछले साल नवंबर में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अधिकारियों को जीईएम में किसी भी तरह की साठगांठ और मिलीभगत के खिलाफ सतर्क रहने को कहा था. उन्होंने कहा था कि कारोबारियों को अधिक संख्या में आकर्षित करने के लिए इस व्यवस्था को अधिक किफायती एवं सरल बनाना होगा. गोयल ने जीईएम पोर्टल के प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए कहा था कि इस व्यवस्था को अधिक पारदर्शी बनाने की जरूरत है।

You cannot copy content of this page