Indian News : नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका, न्यूजीलैंड, इंडोनेशिया और सिंगापुर सहित दुनिया भर में 20 से ज्यादा देशों द्वारा भगवान राम पर जारी टिकटों की एक स्टाम्प पुस्तक भी जारी की है।
Read More>>>>America के सेंट लुइस में हिन्दी काव्य प्रतियोगिता का आयोजन….
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जारी किए गए डाक टिकट के डिजाइन में राम मंदिर, चौपाई मंगल भवन अमंगल हारी, सूर्य, सरयू नदी, और मंदिर एवं उसके आसपास की मूर्तियां शामिल हैं । प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जारी किए गए इन विशेष 6 स्मारक डाक टिकटों में राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी शामिल हैं।