Indian News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM narendra modi) आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं. पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े 8 बजे केदारनाथ मंदिर पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने केदार बाबा की पूजा अर्चना की। पीएम मोदी ने भगवान शिव ( god shiv) का रुद्राभिषेक भी किया।
PM मोदी हिमाचल की खास चोला डोरा ड्रेस पहनी. इसे चांबा की एक महिला ने अपने हाथ से बनाया है. पीएम मोदी के हाल ही में हिमाचल दौरे पर उन्हें यह गिफ्ट ( gift) गई थी।
चीन सरहद पर बसा भारत का आखिरी गांव माणा पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार है. शुक्रवार ( friday) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माणा भी पहुंचेंगे. भगवान बदरीनाथ ( badrinath) के बाद वह मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे. वह हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे का शिलान्यास करने के साथ ही माणा गांव के लिए दो डबल लेन सड़कों की आधारशिला रखेंगे।