Indian News : भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी 3 फरवरी आज (शनिवार) शाम को असम के गुवाहाटी पहुंचेंगे और 4 फरवरी को करोड़ रुपये की परियोजनाओं आधारशिला की स्थापना अपने हाथों से करेंगे उनके साथ रहेंगे असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिश्व शर्मा ।

Read More>>>>आज का राशिफल | अंक ज्योतिष | पंचांग | आज का शुभ अंक (03/02/2024) Today’s Horoscope | Rashifal

11,599 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और आधारशिला  की स्थापना : –




1) माँ कामाख्या दिव्यलोक परियोजना : 498 करोड़ रुपये

2) लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को जोड़ने वाली सड़कों का चौड़ीकरण : 358 करोड़ रुपये

3) असम माला 2.0 के तहत 38 पुलों का निर्माण और 43 सड़कों का उन्नयन : 3,444 करोड़ रुपये

4) नेहरू स्टेडियम को फीफा स्टैंडर्ड फुटबॉल स्टेडियम में अपग्रेड किया गया : 831 करोड़ रुपये

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

5) चंद्रपुर स्टेडियम : 300 करोड़ रुपये

6) गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल : 3,250 करोड़ रुपये का बुनियादी ढांचा विकास

7) करीमगंज जिले के राताबाड़ी मेडिकल कॉलेज : 578 करोड़ रुपये

8) यूनिटी मॉल : 297 करोड़ रुपये

9) बिश्वनाथ चरियाली को गाहपुर से जोड़ने वाली सड़क को चार लेन से रोका गया : 1,451 करोड़ रुपये

10) दलबाड़ी से जमुगुरी लिंक रोड को फोर लेन में रोककर रखा गया : 592 करोड़ रुपये

यह परियोजना असम के लोगों को समर्पित होगी।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page