Indian News : हैदराबाद | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को हैदराबाद के परेड ग्राउंड में ‘मडिगा आरक्षण पोराता समिति’ (MRPS) की ओर से आयोजित एक रैली को संबोधित करेंगे। ‘मडिगा आरक्षण पोराता समिति’ मडिगा समुदाय का एक संगठन है। यह समुदाय तेलुगु भाषी राज्यों में अनुसूचित जातियों के सबसे बड़े घटकों में से एक है।

Loading poll ...

राज्य में विधानसभा चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होने के बाद से यह प्रधानमंत्री की दूसरी रैली है। MRPS तीन दशक से भी अधिक समय से अनुसूचित जाति के समुदायों के लिए आरक्षण के उप-वर्गीकरण की मांग कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी की तेलंगाना इकाई के प्रवक्ता एनवी सुभाष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अनुसूचित जाति के वर्गीकरण के संबंध में कुछ अहम घोषणाएं करेंगे।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

प्रधानमंत्री ने सात नवंबर को हैदराबाद के एल बी स्टेडियम में ‘बी सी आत्म गौरव सभा’ को संबोधित किया था। उन्होंने कहा था कि अगर 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता में आती है, तो तेलंगाना में पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

You cannot copy content of this page