Indian News : जगदलपुर | बस्तर के डिमरापाल में मेडिकल कॉलेज के ठीक सामने 10 मंजिला सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है। यहां हाईटेक मशीने इन्स्टॉल की जा रही है। अब 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद से बस्तर के लोगों को यह सर्वसुविधायुक्त अस्पताल मिल जाएगा। यह अस्पताल करीब 250 बेड का है। हालांकि, इस नए अस्पताल के लिए अब तक स्टाफ की नई भर्ती नहीं हो पाई है। उद्घाटन के बाद शुरुआत में मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ही यहां सेवा देंगे। खास बात है कि इस नए हॉस्पिटल में न्यूरो, लिवर और हार्ट की बीमारियों का इलाज होगा। इसके लिए जल्द ही यहां स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इस अस्पताल का कुल प्रोजेक्ट 232 करोड़ 73 लाख रुपए का है। इसमें राज्य सरकार 40 प्रतिशत और केंद्र सरकार की तरफ से 60 प्रतिशत पैसे खर्च किए जा रहे हैं। इसमें 10 मंजिला इमारत बनाने में 111 करोड़ से ज्यादा और अस्पताल में लगने वाली आधुनिक मशीनों के लिए 100 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च किए जा रहे हैं। साथ ही डॉक्टर, स्टाफ नर्स, वार्डबॉय, टेक्नीशियन, गार्ड समेत अन्य पदों पर भर्ती भी होगी। इस अस्पताल के संचालन के लिए डॉ टीकू सिन्हा को अधीक्षक नियुक्त किया गया है। 10 मंजिला इमारत बनने में करीब 4 से 5 साल का वक्त लग गया। वहीं, पिछली कांग्रेस की सरकार में भी अस्पताल का काम जल्द पूरा करवाने के लिए अफसरों को फटकार लगाई गई थी। वहीं अब भाजपा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री भी कुछ दिन पहले अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने भी काम जल्द पूरा करने अफसरों से कहा था।

Read More >>>> भालू ने किया ग्रामीण पर हमला, हालत गंभीर….| Chhattisgarh

You cannot copy content of this page