Indian News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM narendra modi) आज  से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर होंगे, इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को कर्नाटक के मैसूर में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।

पीएमओ ने बताया कि अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी सोमवार को बेंगलुरु में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) में सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च (सीबीआर) का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बागची-पार्थसारथी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे। इस दौरान वे बेंगलुरु में डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स का भी दौरा करेंगे और बेस यूनिवर्सिटी( university) के नए परिसर का उद्घाटन और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

पीएम मोदी मैसूर  में सामूहिक योग प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे




आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ( international yoga day)के मौके पर मंगलवार( tuesday) सुबह पीएम मोदी मैसूर पैलेस मैदान में सामूहिक योग प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। पीएमओ ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह कार्यक्रम 75 केंद्रीय मंत्रियों के नेतृत्व में देश भर में 75 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।

You cannot copy content of this page