Indian News : अमरावती | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को आंध्र प्रदेश के श्री सत्यसाई जिले के पलासमुद्रम का दौरा करेंगे। यहां वह नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम, इनडायरेक्ट टैक्स एंड नार्कोटिक्स (NACIN) इंस्टीट्यूट का इनॉगरेशन करेंगे।पीएम मोदी दोपहर 3:30 बजे पलासमुद्रम पहुंचेंगे और शाम को दिल्ली लौट आएंगे। वापस जाने से पहले PM के 486 साल पुराने लेपाक्षी मंदिर जाने की भी उम्मीद है। प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली। राज्य सरकार की तरफ से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, पीएम NACIN ऑफिस के फर्स्ट फ्लोर पर बने स्मगलिंग सेंटर, नार्कोटिक्स स्टडी सेंटर और वाइल्ड लाइफ डिटेक्शन सेंटर को देखने जाएंगे।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

वह ग्राउंड फ्लोर पर बने एक्स-रे और बैगेज स्क्रीनिंग सेंटर को भी देखेंगे। फिर एजुकेशन ब्लॉक का दौरा करेंगे। वह कुछ ट्रेनी IRS अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे। आंध्र प्रदेश सरकार के मुताबिक, दिल्ली रवाना होने से पहले मोदी के लेपाक्षी मंदिर जाने की भी उम्मीद है। यह मंदिर करीब 486 साल पुराना है। मंदिर को ‘हैंगिंग पिलर टेंपल’ के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर में कुल 70 खंभे हैं, जिसमें से एक खंभे जमीन से जुड़ा नहीं है। वो रहस्यमयी तरीके से हवा में लटका हुआ है।

Read More >>>> भारत जोड़ो न्याय यात्रा का तीसरा दिन, कोहिमा के विश्वेमा गांव से शुरुआत…..

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page