Indian News : पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक दिवसीय असम के दौरे पर पहुंच रहे हैं। यहां वे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

असम दौरे पर पहुंच रहे पीएम नरेंद्र मोदी करीब 14 हजार 3 सौ करोड़ रूपए से होने वाले विकास कार्यों की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री असम के गुवाहाटी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और प्रदेश में तीन अन्य मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे।

साथ ही वे आपके द्वार आयुष्मान अभियान की भी शुरुआत करेंगे। असम सीएम हिमंत बिश्व शमा ने बताया कि पीएम पलाशबाड़ी व सुआलकूची को जोड़ने वाले ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल और शिवसागर के रंग घर के सौंदर्यीकरण कार्य की भी आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी के स्‍वागत की तैयारियां पूरीं कर लीं हैं। वहीं उनके आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page