Indian News : नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 21 से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे, जिसे यादगार बनाने दोनों देशों के विदेश व रक्षा मंत्रालयों की टीमें जुटी हैं।
यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी रक्षा क्षेत्रों को मजबूत करने अमेरिका से विशेष पहल करेंगे। रक्षा सूत्रों के मुताबिक आगामी 22-23 जून को अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक और हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स के बीच समझौते पर हस्ताक्षर की जा सकती है।
साथ ही यह भी संभावना जताई जा रही है कि 30 एमक्यू -9बी आर्मड ड्रोन खरीदने के लिए भी डील की जा सकती है। वहीं अमेरिका से मिले दस ड्रोनों को भारतीय सेना के सुपुर्द किया जाएगा ।