Indian News : गुवाहाटी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की दोपहर को नार्थ ईस्ट की पहली और देश की 19वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को असम के गुवाहाटी में हरी झंडी दिखाएंगे।
इस उद्घाटन समारोह में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा भी गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगेे। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन असम के गुवाहाटी से पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी, जो 411 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 30 मिनट में तय करेगी। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब देश रूकने वाला नहीं है, देश वंदे भारत की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और बढ़ता जाएगा ।
@indiannewsmpcg