Indian News : अहमदाबाद | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के गुजरात दौरे पर रविवार शाम अहमदाबाद पहुंचे। सीएम भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उनका स्वागत किया। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री कई बड़े विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें देश की पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाना भी शामिल है।
वडसर में एयर फोर्स के नए ऑपरेशन कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से वडसर का रुख किया, जहां उन्होंने एयर फोर्स के नए ऑपरेशन कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। इस नए ऑपरेशन कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के साथ भारतीय वायुसेना की ताकत में वृद्धि होगी, जो सुरक्षा और प्रबंधन में अहम भूमिका निभाएगा।
Read more>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
8,000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ : प्रधानमंत्री मोदी आज अहमदाबाद में 8,000 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसमें अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण का उद्घाटन भी शामिल है। यह मेट्रो सेवा गांधीनगर और अहमदाबाद के बीच यात्रा को और सुगम बनाएगी।
देश की पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी : प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद से भुज तक चलने वाली देश की पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन से यात्रा का समय कम होगा और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री गांधीनगर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे।
Read more>>>>उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने लालबागचा राजा की पूजा-अर्चना…|Mumbai
पीएम आवास योजना के अंतर्गत मकान वितरण : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में ऑडा द्वारा तैयार किए गए 1120 फ्लैट्स का उद्घाटन करेंगे। पीएम आवास योजना के तहत तैयार किए गए इन मकानों को लाभार्थियों को सौंपा जाएगा। फ्लैट्स की कीमत 6 लाख रुपए है और लाभार्थियों को किस्तों में भुगतान की सुविधा दी गई है।
अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो परियोजना का दूसरा चरण : अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के उद्घाटन के बाद, 21 किलोमीटर लंबा यह मेट्रो रूट गांधीनगर और अहमदाबाद को जोड़ेगा। मेट्रो से यात्रा समय में कमी आएगी और किराया भी बेहद किफायती रहेगा।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153