Indian News : जगदलपुर | छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नक्सलियों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आज भारत बंद का आह्वान किया है। बंद के दौरान दंतेवाड़ा में किरंदुल से विशाखापट्टनम तक जाने वाली पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस रोकी जाएगी।
बता दें कि, केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नक्सलियों ने भारत बंद का आह्वान किया है। इस दौरान कई ट्रेनों को रोका जाएगा। ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीनियर कमर्शियल मैनेजर एके त्रिपाठी से मिली जानकारी के अनुसार, केके रेल लाइन पर यात्री ट्रेनों का परिचालन 14, 15 और 16 मई को प्रभावित रहेगा।
बंद के मद्देनजर जिला पुलिस और रेलवे हाई अलर्ट पर है। रेलवे ने सीआईसी सेक्शन और जीसी सेक्शन के कई सेक्शन में ट्रैकमैन और की मैन को सतर्क किया है। इधर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के थानों को भी चौकसी बरतने को कहा गया है।