Indian News : दमोह । मध्य प्रदेश के दमोह जिले में अवैध हथियारों के साथ 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जिले में हो रही चाकूबाजी और अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए थे।
जिसका पालन करते हुए एएसपी शिवकुमार सिंह और सीएसपी भावना दांगी के नेतृत्व में संदिग्धों की चेकिंग के लिए टीम गठित की गई थी। थाना प्रभारी कोतवाली विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर तलाशी के दौरान आरोपी बंटी उर्फ दिनेश निवासी दमोह के कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
आरोपी गोलू उर्फ नीलेश दमोह से एक जिन्दा देशी माउजर और एक जिंदा कारतूस बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विजय राजपूत, उप निरीक्षक रोहित द्विवेदी, उप निरीक्षक आलोक तिरपुडे प्रधान आरक्षक कलीम खान, आरक्षक नरेंद्र, आरक्षक योगेन्द्र, आरक्षक रूपनारायण, आरक्षक देशराज, आरक्षक कृष्ण कुमार आरक्षक जितेन्द्र शामिल रहे।