Indian News : जबलपुर। शहर में भाजपा नेता आशीष बहौरे द्वारा पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रिमझा के चौधरी मोहल्ले में हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पप्पू बर्मन और कृष्णा चौधरी को गिरफ्तार कर जुलूस भी निकाला। दरअसल मामला 26 जनवरी की रात का है जब भाजपा नेता आशीष ने अपने दो साथी पप्पू बर्मन और कृष्णा चौधरी के साथ मिलकर पाटन निवासी राजाराम नंदेसरीया की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी फरार थे। एसपी आदित्य प्रताप के निर्देश पर पुलिस अलग-अलग 3 टीम बनाकर आरोपियों की तलाश कर रही थी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या में शामिल दो आरोपी पप्पू बर्मन और कृष्णा चौधरी भेड़ाघाट के पास कहीं फरारी काट रहे है। पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के आरोपी भाजपा नेता आशीष बहौरे अभी भी फरार है। मृतक के परिजनों का कहना है कि आशीष बहौरे ने अपनी राजनीतिक धौंस दिखाने के चलते गोली चलाई, मृतक के भाई अनुराग ने बताया कि आशीष बहौरे साथियों के साथ नशे की हालत में पहुंचा था और अपना राजनीतिक रसूख दिखाते हुए उसने पहले तो गाली गलौज की।

Read More >>>> Bastar : विधायक लखेश्वर बघेल को बंगला खाली करने का नोटिस जारी |




परिजनों का कहना है की, कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही बीजेपी नेता ने पिस्तौल निकाल कर सीधा फायर कर दिया। भाजपा नेता आशीष बहौरे भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला इकाई में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर भी रहा है। आशीष बीजेपी संगठन का प्रदेश प्रतिनिधि भी रहा है। उसकी मां पाटन नगर परिषद की अध्यक्ष भी रही है। आरोपी के बीजेपी की कई बड़े नेताओं से संपर्क है। प्रह्लाद पटेल के भतीजे मोनू पटेल से भी आशीष बहोरे की नजदीकी रही है।

Read More >>>> Bastar : Social Media में नन्ही बालिका का Video Viral @IndianNewsMPCG

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page