Indian News : कोरबा । एक निजी कंपनी के यार्ड में हवा बनकर कन्वेयर बेल्ट के ब्रेकेट की चोरी करने वाले 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मानिकपुर चौकी क्षेत्र में एसीबी कंपनी का यार्ड है। जहां बुधवार की रात 10 बजे 3 युवक पहुंचे। उन्होंने 1 घंटे के भीतर वहां से कन्वेयर बेल्ट का ब्रेकेट चोरी कर लिया था। गार्ड रामदेव ने मोबाइल से कंपनी के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी थी।
कंपनी के संजय ने घटना की रिपोर्ट मानिकपुर चौकी में दर्ज कराई थी। सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रेमचंद साहू के नेत्तृव में पुलिस टीम का गठन कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई। सूचना के आधार पर आरोपी फिरत राम रोहिदास उर्फ लिटी, कृष्ण व रामकुमार गढ़वाल तीनों निवासी दादरखुर्द को पकड़ा गया। उनके निशानदेही पर चोरी किए 22 कन्वेयर बेल्ट का ब्रेकेट कीमती करीबन 50,000 रुपए बरामद किया गया ।
@indiannewsmpcg