Indian News : डोंगरगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में अवैध शराब विक्रय पर अकुंश लाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबीर से पृथक-पृथक सूचना मिला की बुधवारीपारा निवासी रमेश पासी पिता पुरन लाल पासी, दंतेश्वरीपारा निवासी प्रकाश ठाकुर पिता नारायण सिंह, पोषण उइके पिता बिहारी उइके मान होटल डोंगरगढ, कल्याणपुर निवासी उत्तम चतुर्वेदी पिता पूंदूक राम, भोथली निवासी चेतन लाल पिता ललीत देवागन के द्वारा अपने-अपने घर में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा कि सूचना पर मुखबीर के बताये स्थान पर अलग- अलग पुलिस टीम तैयार कर रवाना किया गया।

Read More<<<<CAF जवान ने खुद को मारी गोली, कारण अज्ञात

कार्यवाही के समय में 1- रमेश पासी पिता पुरन लाल पासी उम्र 55 साल साकिन बुधवारीपारा डोंगरगढ़ के कब्जे से 03 बोतल सी.जी. अग्रेंजी शराब व 08 पौवा देशी शराब जुमला मात्रा 3.690 बल्क लीटर कीमती 1840 / रू 2- प्रकाश ठाकुर पिता नारायण सिह ठाकुर उम्र 45 साल साकिन दंतेश्वरीपारा डोंगरगढ के के कब्जे से 03 बोतल सी.जी. अग्रेंजी शराब व 08 पौवा देशी शराब जुमला मात्रा 3.690 बल्क लीटर कीमती 1840/रू 3- उत्तम दास चतुर्वेदी पिता पूंदूक राम उम्र 47 साल साकिन कल्याणपुर के कब्जे से 23 पौवा गोवा शराब जुमला मात्रा 4.140बल्क लीटर कीमती 2300/रू 4- चेतन पिता ललीत देवांगन उम्र 24 साल साकिन भोथली थाना डोंगरगढ़ के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1600/रू एवं 5-पोषण उइके पिता बिहारी उइके उम्र 19 साल निवासी मान होटल डोंगरगढ़ के कब्जे से 06 बोतल सी.जी. अग्रेंजी शराब जुमला 3.750 बल्क लीटर कीमती 2000/रू कुल शराब की मात्रा 18.870 बल्क लीटर कुल कीमत 9580 रूपये को विधिवत जप्त किया गया। आरोपियो के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक 569/23, 571/23, 572/23, 573/23, 574 /23 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गयी है ।




Loading poll ...

इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी- सउनि आर.के. अनंत,प्र0आर0 214 महादेव साहू आर. रवि मांडले का रहा है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page