Indian News : रायपुर | वन रक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया में भ्रामक प्रचार करने वाली एक महिला को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

ये पूरा मामला राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है, जहां वन परिक्षेत्र अधिकारी ने वन रक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया में भ्रामक प्रचार किए जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने सोशल मीडिया में वायरल वीडियों को खंगालते हुए महिला आरोपी को अमलीडीह से गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं उसके पास से लैपटॉप, कम्प्यूटर, वनरक्षक भर्ती संबंधित आवेदन फार्म सहित मोबाईल व रजिस्टर जब्त किए हैं। सूत्र बता रहे हैं कि आरोपी महिला और एजेंसी के बीच वन रक्षक भर्ती को लेकर विवाद चल रहा है। वहीं इस मामले में लोगों का मानना है कि पुलिस ने भर्ती करने वाली एजेंसी को बचा दिया है। यदि पुलिस एजेंसी और महिला से कड़ी करती है तो इस मामले में और भी कई खुलासे होंगे।

You cannot copy content of this page