Indian News : भाटापारा | डाकघर में लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर गबन करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस के अनुसार प्रार्थी हेमलाल साहू उप संभागीय निरीक्षक डाक घर रायपुर उप संभाग रायपुर स्थायी पता भाटापारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मुझे मेरी पदस्थापना पश्चात मुझे जानकारी मिली कि भाटापारा उप डाक घर में संचालित आवर्ती खातों का स्थानांतरण कर रूपया आहरित कर शासकीय रकम का गबन किया गया है। उक्त जानकारी होने पर मेरे द्वारा जांच कर जांच रिपोर्ट तैयार किया गया ।

जांच में पाया कि उप डाक पाल दौलत सिंह ठाकुर सन 2017 से भाटापारा उप डाक घर में पदस्थ हुआ। अपने कार्यकाल के दौरान दौलत सिंह ठाकुर उप डाक पाल भाटापारा, स्व. कृष्ण कुमार पाण्डेय डाक सहायक भाटापारा, गैर विभागीय व्यक्ति राकेश कुमार पाण्डेय एवं प्राची पाण्डेय ने मिलीभगत कर उप डाक घर भाटापारा के 10 बंद आवर्ती खाते के नाम को फिनेकल खाता में सीआईएफ आईडी पर राकेश कुमार पाण्डेय एवं प्राची पाण्डेय के नाम मर्ज कर राकेश कुमार पाण्डेय व राजेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं राकेश कुमार पाण्डेय व प्राची पाण्डेय के संयुक्त खाता को उप डाक घर भाटापारा से रींवा प्रधान डाक घर में स्थानांतरण कर कुल 24,82,933 आहरण दिनांक 26 फरवरी 2019 के 9 बजे से 24 नवंबर 2020 के 17 बजे के मध्य कर शासकीय रकम का दुर्विनियोजन किया है।

डाक सहायक कृष्ण कुमार यादव की मृत्यु 21 सितंबर 2022 को हो गई। विभागीय जांच रिपोर्ट में कुल 24,82,933 का गबन करना पाये जाने से आरोपी दौलत सिंह ठाकुर, राकेश कुमार पाण्डेय, प्राची पाण्डेय के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना दौरान प्रकरण के पूर्व में आरोपी का पता चलने पर आरोपी राकेश कुमार पाण्डेय, एवं प्राची पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण के फरार आरोपी दौलत सिंह ठाकुर ( 52) संतोषी चौक कुशालपुर रायपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page