Indian News : बीजापुर । बीजापुर जिले में सक्रिय महिला नक्सली कमांडर को तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला नक्सली का नाम त्रिकुमुला गोटा बुज्जी उर्फ लक्ष्मी है. तेलंगाना पुलिस ने तेलंगाना सीमा पर महिला नक्सली कमांडर को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार महिला नक्सली पर जवानों पर हमला समेत 30 संगीन अपराधिक मामले अलग अलग थानों में दर्ज है. महिला नक्सली एलओएस कमांडर को तीन राज्य छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी.

भद्रादि कोत्तागुडम पुलिस और सीआरपीएफ 141 बटालियन ने संयुक्त अभियान में ये सफलता पाई. तालपेरु बांध से शुक्रवार दोपहर महिला को गिरफ्तार किया है. भद्रादि कोत्तागुडेम पुलिस एसपी जी. विनीत ने तेलंगाना मीडिया के सामने महिला नक्सली की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

You cannot copy content of this page