बिलासपुर | बिलासपुर के हिस्ट्रीशीटर ऋषभ को सिटी कोतवाली पुलिस ने महाराष्ट्र के भंडारा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी दयालबंद क्षेत्र में रहने वाले कुख्यात बदमाश है. पुलिस पिछले कई दिनों से आरोपी की तलाश में थी. आरोपी हिस्ट्रीशीटर पर शादी भवन संचालक को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. पिछले कई दिनों से आरोपी फरार था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. इस बीच बिलासपुर पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी ऋषभ महाराष्ट्र के भंडारा इलाके में छिपा हुआ है.

पुलिस ने भंडारा महाराष्ट्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आरोपी को बिलासपुर लेकर आई. थाने से जुलूस के तरह पैदल चलाकर पुलिस आरोपी को जेल तक लाई. फिलहाल आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित धमकी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि और भी कई मामलों में आरोपी शामिल है.

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page