Indian News : श्रीगंगानगर | श्रीगंगानगर जिला पुलिस ने मंगलवार दोपहर से पहले बीते 24 घंटों में अवैध हथियारों के तस्करों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर 7 लोगों को 6 अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है । इन कार्रवाइयों में जिला विशेष टीम की मुखबिरी अहम रही है । सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं । गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं ।
Read More>>जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने मतदान दलों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का किया निरीक्षण
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि सदर थाना की पहली टीम में एसआई सुनीलकुमार ने सोमवार रात को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना से पालिका बाजार कालोनी श्रीगंगानगर में चैकिंग के दौरान शेरसिंह उर्फ शेरू पुत्र मंगतराम मजबी सिख उम्र 28 साल निवासी 17 एमएल पठानवाला के कब्जे से एक देशी पिस्तौल 12 बोर बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है । आरोपी उक्त हथियार किससे खरीदकर लाया, इस बारे में पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी । 22 एमएल का युवक मोटरसाइकिल व 15 बोर पिस्तौल सहित गिरफ्तार |
सदर थाना के एसआई हंसराज ने टीम सहित दूसरी कार्रवाई सोमवार रात को की । गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना से शिव चौक के पास पालिका बाजार कालोनी श्रीगंगानगर में चैकिंग के दौरान वकील के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल अनुमानित 15 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया । आरोपी के पास से मोटरसाइकिल बजाज पल्सर पीबी 22 बी 8846 को मुकदमा में जब्त किया गया है ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153