Indian News : डोंगरगढ़ | शहर में अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की गई है। डोंगरगढ़ में लगतार शराब बेचने वालों पर कार्रवाई से अवैध शराब बेचने वालों पर हड़कंप मच गया है। इसी क्रम में आज वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे सट्टा जुवा शराब अभियान के तहत डोंगरगढ थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृव में पुलिस टीम के द्वारा डोंगरगढ शहर में अलग-अलग स्थानो में अवैध शराब बेचने वाले 6 लोगों के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

आरोपियों से 97 पौवा देशी और अंग्रेजी शराब जप्त की गई है जिसकी कुल कीमत 9000 हजार रुपए आंका गया है। डोंगरगढ थाना प्रभारी निरीक्षक एमन कुमार साहू ने बताया कि आज 6 लोगों के ऊपर आबकारी एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई कर विवेचना में लिया गया है। आपको बता दे की पिछले तीन दिनों में पुलिस ने जुआ सट्टा अवैध शराब बिक्री करने वाले 15 असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई की है।

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page