Indian News : रायगढ़। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को आचार संहिता का प्रभावी रूप से पालन कराने एवं शांति व्यवस्था को लेकर माइनर एक्ट- अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही को लेकर दिए गए के दिशा निर्देशन पर कोतवाली पुलिस की अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही जारी है ।

Loading poll ...

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा मधुबनपारा में रवि साहू नाम के व्यक्ति के घर अवैध शराब रखे होने की सूचना पर शराब रेड कार्यवाही की गई । पुलिस को सूचना मिली थी कि रवि साहू लुक छिपकर घर पर अवैध रूप से देशी व महुआ शराब की बिक्री करता है। पुलिस की रेड कार्यवाही में आरोपी के कब्जे से 4 प्लास्टिक जरकिन में भरा हुआ कुल 40 लीटर महुआ शराब और बिक्री रकम 150 रूपये बरामद हुआ है |

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

जिसकी विधिवत गवाहों के समक्ष जप्ती कर आरोपी को मय शराब थाने लाया गया। आरोपी रवि साहू पिता स्वर्गीय राम रतन साहू उम्र 40 वर्ष निवासी मधुबनपारा थाना कोतवाली रायगढ़ के विरुद्ध थाना कोतवाली में आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कि गई है। शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, प्रधान आरक्षक विक्रम चौरसिया, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, उत्तम सारथी, मनोज पटनायक और भगवती प्रसाद रत्नाकर की अहम भूमिका रही है।

You cannot copy content of this page