Indian News : कोरबा । मोबाईल चोर के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने कड़ी कार्यवाही की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक युवक ईतवारी बाजार के पास चोरी की मोबाईल बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक उदय किरण को अवगत कराकर आश्वयक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीर के बताये स्थान ईतवारी बाजार कोरबा पहुंचे जहां मुखबीर के बताये हुलियानुसार व्यक्ति मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे कोतवाली पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ा गया.

जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम भोला नोनिया पिता बुधन नोनिया, उम्र 30 वर्ष, निवासी- ग्राम टीनपहाड़, थाना- राजमहल, जिला-साहेबगंज (झारखण्ड) का रहने वाला बताया। उसके कब्जे से बैग में 11 नग एंड्रायड टच स्क्रीन मोबाईल जब्त की गई है.जिसके बाद आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि लोग बाजार में सब्जी खरीदने में व्यस्त होते हैं इसी व्यस्तता का फायदा उठाकर वह जनता के जेब में रखे मोबाईल को चोरी कर लेता था तथा उक्त मोबाईल के संबंध में कोई वैध बिल / दस्तावेज पेश नहीं करने चोरी की चोरी के माकूल संदेह पर आरोपी भोला नोनिया के विरूद्ध धारा 41(1-4) द.प्र.सं./ 379 भा. द. वि. के तहत इस्तगासा तैयार कर आरोपी को न्यायालय कोरबा में पेश किया ग या।

उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में स.उ.नि. पुरूषोत्तम उइके, प्र.आर. लक्ष्मीकांत खरसन, आरक्षक दिनेश श्याम, आरक्षक सुनील राजपूत, आरद्ध नरेन्द्र पाटनवार, आर चन्द्र प्रकाश तंवर व आर. नवरतन सिदार की सक्रिय भूमिका रही ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page