Indian News : बीजापुर | विस्फोटक व पर्चों के साथ एक नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सोमवार को बीजापुर जिला बल की टीम, डीआरजी व बस्तर फाइटर की संयुक्त पार्टी गोरना मनकेली की ओर एरिया डोमिनेशन पर निकली हुई थी । अभियान के दौरान गोरना मनकेली के जंगल में कुछ संदिग्ध पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगे ।
पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर एक संदिग्ध को मौके पर पकड़ा गया । पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सोमू कोरसा (जनमिलिशिया सदस्य) उम्र 27 निवासी मनकेली थाना बीजापुर बताया । जिसके पास रखे थैले से 1 नग टिफिन बम, 2 डेटोनेटर, 5 मीटर कॉर्डेक्स वायर, 5 मीटर सेफ्टी फ्यूज, 3 जिलेटिन, बैटरी, नक्सली साहित्य व नक्सली बैनर पर्चे बरामद किए गए हैं ।
पकड़े गए संदिग्ध के विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर विशेष न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया हैं ।
Read More>>>BDS की टीम ने IED को सुरक्षित किया निष्क्रिय |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153