Indian News : रायपुर | रायपुर के हाइपर क्लब में गोलीकांड के आरोपी रोहित सिंह तोमर और उसके सहयोगियों के पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे है । हाइपर क्लब में हुए गोलीकांड में जेल में बंद रोहित तोमर और उसके मैनेजर योगेश सिन्हा पर सूदखोरी का एक और मामला दर्ज किया गया है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

गुढ़ियारी निवासी पीड़ित कारोबारी रामकुमार गुप्ता ने आरोपी रोहित और उसके मैनेजर योगेश सिन्हा पर कर्ज एक्ट, मारपीट, अपहरण सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया है ।

>>तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी | Weather Report”>Read More>>>तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी | Weather Report

पीड़ित ने बताया कि 3 साल पहले 1 लाख रुपए कर्ज के एवज में 3 लाख वसूलने के बाद भी गुंडों ने उसके घर पहुंचकर मारपीट, जबरन कार में अपहरण कर ले जाने और जान से मारने की धमकी देकर अब तक नगद और ज्वेलरी मिलाकर 30 लाख रुपए की जबरन वसूली की गई।




5 साल से फरार चल रहे सूदखोर रोहित और रूबी तोमर के अकाउंटेंट वेद प्रकाश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शहर के कई सर्राफा कारोबारियों को तोमर ब्रदर्स ने ब्याज पर पैसा उधार दे रखा है। उधारी की रकम से यह कई गुना ज्यादा पैसे वसूलने का काम करते थे। अकाउंटेंट वेद प्रकाश सिंह, तोमर भाइयों की पूरी अवैध कमाई का लेखा-जोखा रखता था।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page