Indian News : बलरामपुर | नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने के मामले में उत्तरप्रदेश के कानपुर से गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने गुरूवार को जेल भेज दिया।
ये पूरा मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक नाबालिग बच्ची को शादी का झांसा दे अनाचार कर फरार हो गया। नाबालिग पीड़िता ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई।
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस और साइबर पुलिस की गठित टीम ने फरार आरोपी को उत्तरप्रदेश के कानपुर से पकड़कर राजपुर ले आया और दुष्कर्म के मामले में जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक और पीड़िता की पहचान सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम से हुई थी।