Indian News : कोण्डागांव | सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने कुम्हारपारा के सूने घर में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक ने कुम्हारपारा के सूने मकान से 20 हजार रुपए नगद और आंगन में रखे स्कूटर को चोरी किया था ।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस से मिले जानकारी अनुसार, 28 मई की रात कुम्हारपारा निवासी दौलत पोयाम के सुने मकान में अज्ञात चोर ने सेंध मारते हुए खिडक़ी को तोडक़र चोरी की थी। चोर ने घर अदंर आलमारी में रखे 20 हजार रुपए नगद और आगंन में रखे एक स्कूटर क्रमांक सीजी 27 के 0408 को चोरी कर लिया था।
कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 457 व 380 कायम विवेचना शुरू किया। विवेचना करते हुए पुलिस ने भुवनेश्वर चक्रधारी (19) निवासी कुम्हारपारा को चोरी के स्कूटर चलाते देखा। ऐसे में भुवनेश्वर चक्रधारी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। भुवनेश्वर चक्रधारी ने पुलिस की पूछताछ में अपना गुनाह कबूल लिया ।