Indian News : धमतरी । जिले में चिट्ठी लिखकर फिरौती मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लिफाफा फेंककर बेटे को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने चार लाख नहीं देने पर बेटे को मार देने की धमकी पत्र में लिखा था. सिटी कोतवाली थाना धमतरी और सायबर सेल की टीम ने संयुक्त कार्यवाही की है. पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
पुलिस के अनुसार, पेट्रोलिंग के दौरान बस स्टैण्ड धमतरी में महिमासगर वार्ड में रहने वाले प्रार्थी मोहम्मद जावेद के घर 5 जून की रात कोई अज्ञात व्यक्ति लिफाफा फेंक गया. जिसे खोलकर देखा, तो एक धमकी भरा पत्र था. जिसमें चार लाख रूपये की मांग की गई थी और नहीं देने पर मेरे बेटे को जान से मार देने की धमकी लिखा हुआ था. अगर पैसा देने को तैयार हो, तो अपने गोदाम में राईट का निशान लगा देना. 04 लाख रूपये को एक कार्टून में भरकर उसके ऊपर बच्चे का नाम लिखना और बुधवार को 11 बजे बस ड्रायवर को दे देना. इस संबंध में घर, दोस्तों और पुलिस को नहीं बताने की बात लिखा गया था.
मामले की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिसन धमतरी ने टीम तैयार कर धमकी भरे पत्र के अनुसार एक कार्टून तैयार किया. आरोपी द्वारा लिखे गए पूरे प्लान के अनुसार पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से धमतरी बस स्टैण्ड से रायपुर तक अज्ञात आरोपी की पतासाजी की. पुलिस संतोषी नगर रायपुर पहुंची और बस की निगरानी करती रही. थोड़ी देर बाद अज्ञात व्यक्ति बस के आसपास मंडराते दिखा और बस से बाक्स लेने का प्रयास करने के दौरान पकड़ा गया.