Indian News : रायपुर | अवैध शराब के साथ रायपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 32 पौवा देशी शराब जब्त की गई है। मामला तेलीबांधा थाने का है। जानकारी के अनुसार 5 मई को सूचना प्राप्त हुई कि लाभाण्डी रेलवे लाईन के पास एक अवैध शराब बेचने की फ़िराक में घूम रहा है। सूचना की तस्दीक करने थाने से टीम रवाना हुई। टीम ने मुखबिर के बताये हुलिए के व्यक्ति को रोका।
पूछताछ में उसने अपना नाम रवि कुमार खेतपाल बताया। तलाशी लेने पर उसके पास झोले में 32 पौवा देशी शराब बरामद हुई। आरोपी रवि कुमार खेतपाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शराब कीमत 3,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 279/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी