Indian News : बिलासपुर | शहर में गुंडगर्दी और अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. पुलिस ने आज रिवॉल्वर लेकर लोगों को धमकाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सिरगिट्टी पुलिस ने रोड पर आम लोगों को रिवॉल्वर लेकर धमकाने वाले बदमाश पर कार्रवाई की है.
सिरगिट्टी थाना प्रभारी पौरूष पूर्रे ने बताया कि “आम लोगों के द्वारा सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली थी कि, गणेश नगर में नयापारा चौक के पास एक युवक देसी रिवॉल्वर लेकर घूम रहा है. साथ ही पुलिस को शिकायत मिली कि आरोपी मोहल्ले के लोगों को इसे दिखा रहा है. माहौल खराब कर रहा है. लोगों को डरा धमका रहा है.
पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने गणेश नगर चौक और मेन रोड की घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ने के लिए जाल बनाया. पुलिस के आने की भनक लगने पर संदेही युवक भागने लगा, जिसे लोगों की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने युवक के कब्जे से लोहे का रिवॉल्वर जब्त कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है. युवक के परिजन को सूचना दी गई है.” पुलिस ने आरोपी को कोर्ट मे पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.