Indian News : राजनांदगांव | घुमका थाना क्षेत्र के बहेराभाठा गांव में अलग-अलग चोरी के दो मामले का खुलासा पुलिस ने किया है. जिसमें तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए जेवरात और नकदी भी बरामद हुई है. जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक बहेराभाठा गांव में 15 मई की दरमियानी रात लगभग 12 से 2 के बीच चोरी हुई थी. शातिर चोरों ने गांव के ही दो अलग-अलग घरों में अलमारी के लॉकर में रखे नकदी और जेवरात को पार कर दिया . इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस अगले दिन मौके पर पहुंची और साइबर सेल की टीम की मदद से आरोपियों की पतासाजी की गई. जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पूरे मामले में सोने चांदी के जेवरात को बरामद कर लिया है. साथ ही 40 हजार रूपये की चोरी आरोपियों ने की थी.जिसमें से 7500 रुपए ही मिले हैं.

चोरी की घटना को अंजाम देने वाले ये तीनों आरोपी दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं .इनमें से मुख्य आरोपी प्रेम सिंह के ऊपर अलग-अलग थानों में आठ मामले दर्ज हैं. पहले भी ये सभी आरोपी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं. इस बार पुलिस की सक्रियता ने ना सिर्फ बड़ी चोरी के बाद जेवरातों की बरामदगी की है. बल्कि आरोपियों को जेल तक पहुंचाया है.

You cannot copy content of this page