Indian News : रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर फरार वारंटी तथा आरोपियों की धरपकड़ के क्रम में साइबर सेल और पूंजीपथरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र के दो शातिर चोरों को पकड़ा गया है जिनके पास से चोरी की तीन मोटर साइकिलें बरामद की गई है । पकड़े गये आरोपी भुवन वैष्णव हाल मुकाम ग्राम कलगामुडा रायगढ़ तथा जयराम सिदार लेबर कॉलोनी तराईमाल के संबंध में साइबर सेल को जानकारी मिली थी कि दोनों युवक देर रात संदिग्ध घूमते देखे गए हैं |
जिन पर साइबर सेल और पूंजीपथरा पुलिस निगाह रखे हुए थे जिनके संबंध में कल मुखबीर द्वारा बाइक चोरी के संबंध में सूचना दिए जाने पर दोनों को हिरासत में लिया गया जिनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिले बरामद किया गया है। आरोपियों द्वारा चोरी बाइक पूंजीपथरा और रायगढ़ क्षेत्र से चोरी करना बताया गया है। आरोपी (1) भुवन दास वैष्णव पिता मनोहर दास वैष्णव उम्र 21 साल निवासी ग्राम सुबरा थाना लैलूंगा हाल मुकाम कलगामुडा थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़ (2) जयराम सिदार पिता स्वर्गीय पैतराम सिदार उम्र 28 साल निवासी सुबरा थाना लैलूंगा हाल मुकाम बीएस प्लांट लेबर कॉलोनी तराईमाल थाना पूंजीपथरा से 02 बिना नंबर प्लेट काला रंग एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल एवं सीडी डीलक्स सीजी 13 के 7535 कुल 3 बाइक कीमत 1,20,000 रूपये बरामद किया गया है।
आरोपियों से जप्त मोटर सायकल सीडी डीलक्स के संबंध में थाना पूंजीपथरा में चोरी का अपराध दर्ज है तथा आरोपियों से जप्त अन्य दो बाइक पर पृथक से इस्तगासा धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । टीआई पूंजीपथरा जितेन्द्र एसैया के हमराह माल मुल्जिम पतासाजी में सायबर सेल स्टाफ तथा थाना पूंजीपथरा के सहायक उपनिरीक्षक सिमसोन मिंज, विजय कुमार एक्का, प्रधान आरक्षक राधेश्याम कमल, लाजरूस मिंज, आरक्षक डोमन सिदार, चंद्रशेखर चंद्राकर, नरेंद्र पैकरा, विद्या सिदार, उमाशंकर भगत की विशेष भूमिका रही है।