Indian News : नोएडा | सेक्टर-58 पुलिस ने दूसरे की जगह नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा दे रहे सॉल्वर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया | आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन और आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए |
आरोपियों की पहचान राजस्थान नवासी निलेश कुमार शर्मा और जलोर निवासी भजनलाल के रूप में हुई | परीक्षार्थी जालिम सिंह से भजनलाल ने परीक्षा पास कराने के एवज में दस लाख रुपये लिए थे |

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

इसमें से चार लाख रुपये सॉल्वर निलेश को मिलने वाले थे | जालिम सिंह राजस्थान से नोएडा नहीं आया था, इसलिए उसकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है | सेक्टर-62 स्थित इंडस वैली पब्लिक स्कूल में नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा में यह मामला पकड़ा गया है | परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने जिले के करीब चार हजार वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर दिया | बीते हफ्ते यह कार्रवाई की गई |

Read More >>>> CM डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने 12वीं के छात्राओं को किया स्कूटर वितरित | Assam




परिवहन विभाग के अनुसार जिले में एक लाख 60 हजार पुराने वाहन है | इन सभी वाहनों का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया है | पंजीकरण छह माह के लिए निलंबित किया गया है | छह माह की अवधि पूरी होने के बाद वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा |

Read More >>>> मतगणना से पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष आज आएंगे दतिया, मतगणना से पूर्व करेंगे ये बड़ा काम | Madhya Pradesh

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page