Indian News : अमृतसर । शहर के अंतर्गत थाना मोहकमपुरा की पुलिस ने एक स्पासैंटर पर कार्रवाई करते हुए वहां पर चल रहे घिनौने कारोबार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने स्पासैंटर में रेड कर, वहां पर चल रहे देह व्यापार के कारोबार का भंडाफोड़ किया है।
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि कल रात वो चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि अमृतसर के बटाला रोड पर एक होटल में स्पासेंटर की आड़ मे देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है. इसको लेकर तुंरत पुलिस की एक टीम तैयार कर होटल में रेड डालने पहुंची.
इस दौरान पाया गया कि वहां 5 लोग देह व्यापार के धंधे में शामिल हैं। इसमें 2 लड़कियां, 3 लड़के और 2 ग्राहकों को अरेस्ट किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़के और लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया है. इस व्यापार के लिए दोनों लड़कियां को अमृतसर के बाहर से लाया गया था. सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.