Indian News : महासमुंद। कोतवाली पुलिस और सायबर सेल ने आईपीएल सट्टा खिलाने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया है पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 6 लोगो को गिरफ्तार किया है | इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 नग लैपटाॅ 13 नग मोबाइल 20 नग सीम कार्ड 1 नग बैंक पासबुक 3 चेक बुक जब्त करने के साथ 5 चालू खाता मे 5 लाख रुपये को फ्रीज किया है | दरअसल कोतवाली पुलिस को 9 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली थी |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

कि सुभाष नगर महासमुंद में एक व्यक्ति अपने मोबाईल से आनलाईन IPL सट्टा खिला रहा है | पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर छापा मारा तो मौके पर एक व्यक्ति मिला | जिसने अपना नाम साकेत साहू (उम्र 25 वर्ष) निवासी वार्ड नं 22 सुभाष नगर बताया | जिसके कब्जे से एक नग मोबाईल और 1700 रूपये नकद बरामद किया | पुलिस ने आरोपी के मोबाइल का अवलोकन किया तो APPA बुक एप नामक साईट के जरिए आनलाईन सटटा संचालित करना पाया गया |

पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी साकेत साहु ने अपने मोबाईल में एप के जरिए सटटा खिलाना और अपने बैंक अकाउंट को किसी अन्य व्यक्ति को देना स्वीकार किया। पुलिस ने जब उससे जब इससे संबंधित कोई वैध दस्तावेज की मांग की तो वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया | जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने धारा 7, 8 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया |

Read More >>>>Dubai पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री….

विवेचना के दौरान पुलिस ने प्राप्त सबूत के आधार पर पड़ोसी राज्य झारखंड के जमशेदपुर जिले में घाटशीला जाकर छापामार कार्यवाही करते हुए मौके से 4 और आरोपियो को गिरफ्तार किया पकड़े गए आरोपियों मे राहुल शर्मा (उम्र 22 वर्ष) निवासी खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग मुकेश चौहान (उम्र 22 वर्ष) निवासी केकराघाट धुरकोट जिला जांजगीर चांपा जेागेन्द्र छुरा (उम्र 30 साल) निवासी सुभाष नगर महासमुंद और एक नाबालिग बालक शामिल है | सभी आरोपियों ने APPA बुक एप नामक साईट से ऑनलाईन सटटा खिलाने की बात कबूल की है |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page