Indian News : बिलासपुर। CG Crime जिले के सीपत थाना पुलिस के टीम ने सड़क किनारे खड़े वाहनों से डीजल चुराने वाले 8 चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 हजार लीटर डीजल जब्त किया है।

बता दें कि रात्रि गस्त के दौरान सफेद रंग की बोलेरो वाहन हिंडाडिह मोड़ के पास पुलिस वाहन को टक्कर मारकर भाग गया। इसके बाद पुलिस ने इसका पीछा किया लेकिन पकड़ में नहीं आए। इसके बाद सुबह करीब 6.30 बजे मुखबिर के जरिए सूचना मिली की पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भागी है वह दर्रा भाटा में खड़ी है। सूचना पर जब टीम दर्राभाटा पहुंची तो वहां दूसरी बुलेरो वाहन मिली। गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में 35 लीटर वाले 6 ड्रम में डीजल भरा हुआ मिला।

इसके चालक दिनेश सोनवानी से पूछने पर उनसे पुलिस वाहन को टक्कर मारने वाली गाड़ी का पता बताया। पुलिस ने दूसरी बोलेरो को भी जब्त किया। इस गाड़ी में भी डीजल भरा हुआ था। दोनों वाहनों में 450 लीटर चोरी का डीजल मिला। पूछताछ में पता चला कि यह सभी सड़क किनारे खड़े वाहनों की टंकी का लॉक तोड़कर प्रेशर पाइप के जरिए चंद मिनटों में की पूरी टंकी खाली कर देते हैं। आरोपियों ने बताया कि चोरी का पूरा डीजल वे राजू पाटनवार निवासी ग्राम कुकदा के घर पर रखते हैं और आसपास के ग्रामीणों को मार्केट प्राइस से थोड़ा ज्यादा लेकर बेच देते हैं।




यहां के लोग पंप तक जाने से बचने के लिए उनके पास से डीजल खरीदते थे। आरोपियों ने बताया कि अभी खेती का समय है तो गांव में डीजल की खपत भी ज्यादा है इसलिए बड़ी मात्रा में डीजल चुरा रहे थे। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस की एक टीम ग्राम कुकदा पहुंची। यहां राजू पाटनवार के घर पर तीन 200 लीटर वाले ड्रम, दस 50 लीटर वाले ड्रम और बारह 35 लीटर वाले ड्रम डीजल से भरे हुए मिले। डीजल से भरे ड्रमों को आरोपी राजू पाटनवार की ट्रेक्टर में लोडकर थाने लाया गया। जब्त डीजल की कीमत 2 लाख रुपए के करीब है।

साथ ही पुलिस ने बोलरो को भी जब्त कर लिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी दिनेश सोनवानी, रमेश कुमार रविदास, राजू पाटनवार, जांजगीर चांपा निवासी धन सिंह, उमेद राम व जनक राम को गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी के डीजल खरीदने के लिए पहुंचे राधेश्याम व सुंदरलाल निवासी सीपत को भी भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

You cannot copy content of this page