Indian News : उत्तर प्रदेश | नोएडा में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सेक्टर 14A में डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय और मीटिंग हॉल का उद्घाटन किया। इस मौके पर कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
नोएडा में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गुरुवार को डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय और मीटिंग हॉल का उद्घाटन किया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अधिकारियों को बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन के निर्देश दिए…कार्यक्रम में जॉइंट पुलिस कमिश्नर शिवहरि मीणा, जॉइंट पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार, डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद और डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह भी उपस्थित रहे। पुलिस कमिश्नर ने उद्घाटन के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने पर जोर दिया।
Read More>>>>>नहर में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने कहा कि नए कार्यालय और मीटिंग हॉल से अधिकारियों को बेहतर सुविधा मिलेगी…उद्घाटन के मौके पर पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की बात कही। इससे ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153