एक ही रात मे राजनांदगांव एवं दुर्ग के मोबाइल दुकान में शटर तोड़़कर चोरी करने वाले मेवाती गिरोह के एक आरोपी को गिरॅफ्तार किया गया ।
हरियाणा एवं राजस्थान क्षेत्र के आरोपियो ने दिया था घटना को अंजाम।
पुलिस को गुमराह करने के लिए चोरी किये गये वाहन के नम्बर प्लेटो को घटना के समय बदल दिया गया था ।
आरोपी से दो लाख रूपये नगदी व चोरी का मोबाइल बरामद ।
अपराध में उपयोग किये गये वाहन बेलेनो कार को जप्त किया गया ।
Indian News : दिनांक 01/02/2022 को प्रार्थी राजीव जैन पिता छगनलाल जैन उम्र 35 साल सा0 शांति विजय अपार्टमेंट राजनांदगांव के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने पर प्रार्थी थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गंज चौक स्थित संजू मोबाइल निधि ट्रेडर्स में दिनांक 31/01/2022 व 01/02/2022 के दरम्यिनी रात्रि को दुकान के शटर तोडकर मोबाइल फोन कीमती लगभग 13,00,000/- रूपये चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप0क्र0 80/22 धारा 457,380 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री संतोष सिंह के निर्देशन पर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा के मार्गदर्शन मे तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय राजनादगांव के नेतृत्व मे टीम थाना कोतवाली एवं थाना प्रभारी सुरगी टीम बनाकर लगातार टोलप्लाजा को चेक करते हुए नागपुर, टोल प्लाजा पहुंचे थे मुखबीर से सूचना सूचना मिला कि इस प्रकार मोबाइल चोरी करने का कृत्य ग्राम बावला तावुडू क्षेत्र के कुछ व्यक्ति करते हैं । सूचना की तस्दीक करते हुए हरियाणा पहुंचे जहां थाना तावुडू सदर जिला नूह हरियाणा थाना स्टाफ के साथ पहुंचकर रेड कार्यवाही कर आरोपी तारीफ पिता इस्माईल उम्र 32 साल साकिन बावला थाना तावडू को पकडा गया जिससे पूछताछ करने पर उसने थाना तावुडू क्षेत्र में व राजनांदगांव दुर्ग में मोबाइल दुकान से मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। प्रकरण थाना तावुडू सदर का होने पर आरोपी को जिला न्यायालय नूह द्वारा गिरॅफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने पर माननीय न्यायालय राजनांदगांव से प्रोडक्शन वारंट जारी कर आरोपी को राजनांदगांव पुलिस द्वारा पुलिस रिमांड में लिया गया जिससे पूछताछ करने पर बताया कि अपने साथी बब्बल उम्र 32 साल निवासी कोलाडी जिला अलवर राजस्थान , सल्ली उर्फ सलीम पिता उददुस उम्र 35 साल निवासी ग्राम बावला , जमील उम्र 33 साल के साथ सिराज निवासी निकच थाना नोगावा से बेलोनो कार क्रमांक R.J.02-CG- 0299 को लेकर हम चारो भोपाल नागपुर होते हुए राजनांदगांव , दुर्ग आये रास्ते में खडे MH35 -E-1491 व ।AP21-AA- 8899 के नम्बर प्लेटो को चोरी कर अपने गाड़ी में लगाते हुए आये दुर्ग में मोबाइल दुकान में चोरी करने बाद राजनांदगांव के मोबाइल दुकान में चोरी कर नागपुर भोपाल होते राजस्थान पहुंचे जहां मोबाइल को गिना गयाजो 160 मोबाइल को बोरी में भरकर बब्बल ने जाउद्दीन निवासी मंदापुर को 3,80,000 रूपये में बेचना बताया आरोपी तारीफ के पास चोरी गया मोबाइल ओप्पो कंपनी का व बब्बल द्वारा बटवारे हेतु दिये गये दो लाख पच्चीस हजार रूपये में से पच्चीस हजार रूपये खाने पीने में खर्च कर दिया तथा दो लाख रूपये को पेश करने पर जप्त किया गया। आरोपी को कार्यवाही पश्चात न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली चौकी सुरगी व सायबर सेल के टीम की भूमिका सराहनीय रही।