Indian News : रायगढ़ । गुम बालक को चौकी खरसिया पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बिलासपुर से दस्तयाब कि या। जानकारी के मुताबिक 11 मई की शाम ग्राम बाम्हनपाली खरसिया में रहने वाले सतीश महंत द्वारा उसके लड़के हिमेश महंत (14 साल) के लापता होने की जानकारी देकर चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक अमिताभ खांडेकर को देने हुये बताये कि वे 10 मई के शाम खरसिया से चांपा अपने रिश्तेदार के यहां ट्रेन में जा रहे थे । गलती से हिमेश चांपा स्टेशन में ना उतरकर आगे चला गया ।

परिजन हिमेश के अगले स्टेशन में उतर कर वापस आने की प्रतीक्षा में थे पर हिमेश वापस नहीं आया । चौकी प्रभारी अमिताभ खांडेकर द्वारा परिजनों को गुम हिमेश के शीघ्र पता लगाने का आश्वासन देकर बिलासपुर पुलिस के अधिकारियों, जीआरपी बिलासपुर तथा बिलासपुर रेल्व स्टेशन के अधिकारियों को गुम बालक का फोटो पतासाजी के लिये शेयर किए । देर रात बिलासपुर जीआरपी द्वारा गुम बालक को चाइल्डलाइन के सुपुर्द किए जाने की जानकारी दिया गया ।




तत्काल चौकी प्रभारी अमिताभ खांडेकर सड़क मार्ग से स्टाफ बिलासपुर रवाना कर रातों-रात बिलासपुर चाइल्ड लाइन से बालक को प्राप्त कर उसके पिता के सुपुर्द किया गया है । संवेदनशील मामले में चौकी प्रभारी के त्वरित कार्य से परेशान गुम बालक के परिवारजनों को बड़ी राहत मिली है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page