Indian News : कोण्डागांव | जिले में एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हुई है । मामलें में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया है । मृतक के पीएम रिपोर्ट के आधार पर एक्सीडेंट से सिर में गंभीर चोट आने से मृत्यु होना बताया गया है ।
पुलिस ने पूरे जांच में पाया कि मृतक बुदरू बघेल 18 फरवरी को अपने कार कमेला से निजी काम से अपने रिस्तेदार के बिना नम्बर का मोटर सायकल को लेकर बड़े कनेरा जा रहा था । जैसे ही जोड़ा तरई के पास पहुंचा था कि करीबन 6 बजे शाम को सामने से आ रही कार क्रमांक सीजी 26 जे 2659 के चालक मुलचंद बघेल पिता जागरथी बघेल उम्र 27 वर्ष साकिन निलजी थाना अनतपुर ने अपनी कार को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर सायकल को ठोकर मार दी ।
Read More>>>जमीन सीमांकन के दौरान पटवारी की पिटाई, शिकायत दर्ज