Indian News : बुरहानपुर | यातायात को व्यवस्थित करने बुरहानपुर यातायात विभाग ने 15-15 दिन का चार्ट प्लान बनाया है। नियमों का पालन नहीं करने वालों पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है।
बुरहानपुर की सड़कों पर निकले यातायात सूबेदार हंसराज जिंजोरे ने 15-15 दिन का चार्ट प्लान तैयार किया । वहीं मार्केट में दुकान के बाहर और सड़कों पर आने वाले वाहनों और सामान को लेकर दुकानदारों व लोगों को समझाइश दी । ये चार्ट प्लान खास कर तंग गलियों और सड़कों के लिए लागू किया है। बताया जा रहा है इससे बेतरतीब यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा ।
Read More>>>CM विष्णुदेव साय ने पोस्ट किया Video, देखिये | Chhattisgarh