Indian News : महासमुंद । पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, परसकोल एवं दीनदयाल आवासीय कालोनी रमनटोला में कल सघन चेकिंग अभियान चला। कल प्रात: राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारी समेत 50 के बल के द्वारा सुबह 6 बजे से 10 बजे तक यह अभियान चला। इस दौरान मकान मालिक, किरायेदारों, रह रहे लोगों तथा खाली मकानों की तस्दीकी कर सत्यापन किया गया। मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक महासमुंद के आदेशानुसार संदिग्ध एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति बाहर से आकर किराये या अन्य तरीके से रहने वालों की चेकिंग के तारतम्य में कल 14 मई को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी महासमुंद में निवासरत लोगों की चेकिंग हेतु अलग-अलग टीम गठित की गई थी।

इसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव ने दो टीमें गठित की। एक टीम ए में संपूर्ण हाउसिंग बोर्ड कालोनी परसकोल के प्रभारी अधिकारी मंजूलता बाज अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महासमुंद के साथ साथी निरीक्षक इन्द्रभूषण सिंह थाना प्रभारी अजाक, निरीक्षक गायत्री सिन्हा प्रभारी महिला परामर्श केन्द्र महासमुंद, थाना महासमुंद तथा अजाक और महिला परामर्श केन्द्र के बल साथ थे। टीम.बी. में दीनदयाल आवासीय कालोनी रमनटोला महासमुंद पहुंचे प्रभारी अधिकारी में राजेश देवांगन उप पुलिस अधीक्षक यातायात महासमुंद, सहायतार्थ मोनिका श्याम प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक महासमुंद, निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी थाना सिटी कोतवाली महासमुंद तथा सिटी कोतवाली के बल शामिल थे।

इन्होंने संयुक्त रूप से हाउसिंग बोर्ड कालोनी परसकोल व दीनदयाल आवासीय कालोनी रमनटोला महासमुंद में स्थापित एलआईजी, सिनियर एमआईजी, एचआईजी, ईडब्लूएस, जूनियर एलआईजी, एलआईजी फ्लैट, ईडब्लूएस फ्लैट में निवासरत् लोगों के घरों को चेक किया। चेकिंग में 63 किरायेदार, 85 मकान मालिक एवं बाकी मकानों में ताला लगा होना पाया गया।




आस-पड़ोस से पूछताछ कर उनके मकान मालिक एवं किरायेदार की जानकारी ली गयी एवं पड़ोसियों को हिदायत दी गयी कि मकान मालिकों के अपने मकान आते ही थाना आकर उपस्थिति दर्ज कराने कहें। मकान मालिक एवं किरायेदारों को यह भी बताया गया कि अगर किसी भी प्रकार के कोई शरारती या असामाजिक तत्वों द्वारा शिकायत आती है तो तत्काल डॉयल 112 या थाना सिटी कोतवाली में सूचित करें। मकान चेकिंग के दौरान रहवासियों ने पुलिस को अपनी समस्याओं की जानकारी भी दी ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page