Indian News : पुलिस ने दो दिनों के अंदर दो भाकपा माओवादियों के घरों में कुर्की जब्ती किया है। भाकपा माओवादी के 10 लाख रुपए का इनामी शीर्ष जोनल कमांडर अमरजीत यादव उर्फ लखन यादव के घर में कुर्की की है।
अमरजीत यादव बाराचट्टी थाना क्षेत्र के नकटिया गांव के गोढ़ाईटोला का रहने वाला है। चतरा पुलिस ने बाराचट्टी पुलिस के सहयोग से उसके घर में कुर्की जब्ती की।
अमरजीत यादव के विरुद्ध हंटरगंज थाना में कांड संख्या 16 /16 के तहत मामला दर्ज है। वह इस मामले में फरार चल रहा है। बुधवार को चतरा पुलिस ने भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर व पांच लाख रुपए के इनामी संतोष भुइयां के घर में भी कुर्की जब्ती की थी।