Indian News : पिथौरा | गोवंशों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है | ताजा मामला महासमुंद जिले से सामने आया है जहां कंटेनर में ठूंसकर 50 गोवंशों की तस्करी करते हुए ट्रक को जब्त किया गया है |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जानकारी के अनुसार अंतरराज्यीय जांच चौकी पलसापाली के पास पुलिस को देख गोवंशों को कंटेनर में भरकर ओडिशा ले जा रहा चालक ट्रक को मोड़कर भागने का प्रयास किया | लेकिन ट्रक के फंस जाने की वजह से वह उतरकर मौके से भाग गया | कंटेनर में 50 से अधिक गाय-बैल मिले |

जिनमें से 15 की मौत हो चुकी थी | वहीं शेष गोवंशों को बसना पुलिस ने जब्त कर कृष्णा गौशाला जोगीदादर के सुपुर्द किया | गोवंशों की जब्ती और सुपुर्दी के बाद बसना पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है |

You cannot copy content of this page