Indian News : मंदसौर ।  जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर तस्कर के पास से 6 करोड़ से अधिक की अफीम बरामद की है। बताया जाता है कि आरोपी 8 राज्यों की पुलिस को चकमा देकर अफीम लेकर जोधपुर जा रहा था।

बता दें कि आरोपी नॉर्थ ईस्ट से यह अफीम की खेप बड़ी चालाकी से राजस्थान पासिंग ट्रक में छुपाकर ला रहा था। पकड़ाए गए आरोपी ने ट्रक में ड्राइवर सीट के पीछे अलग से अफीम रखने के लिए जगह भी बनाई हुई थी, लेकिन मुखबिर की सूचना पर वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी के ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 5-5 किलोग्राम अफीम के 13 पैकेट बरामद किए।

कुल 65 किलोग्राम अफीम की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 6 करोड़ 50 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्ती में ले लिया है। आरोपी पूर्व में भी इस तरह नशीले मादक पदार्थाे की तस्करी कर चुका है। वह पूर्व में मंदसौर के दलौदा थाने का फरार बदमाश भी था, जो अब पुलिस गिरफ्त में है।

You cannot copy content of this page