Indian News : बुरहानपुर | बुरहानपुर में एक अनूठी बात देखने को मिली है, अभी तक मनुष्यों की गुमशुदगी दर्ज करने की खबर आती थी | लेकिन बुरहानपुर के शिकारपुरा क्षेत्र से 25 गधे गायब हो गए | जिसकी शिकायत के बाद अब पुलिस शहर में गधों को ढूंढ रही है |
दरअसल जब चार दिनों बाद भी गधे घर नही पहुंचे तो गधों के मालिक ने कोतवाली थाने पहुंच कर गधों को ढूंढने की अपील की | वहीं पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गधों को ढूढने की कोशिश कर रही है | वहीं थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी ने मामले की जांच का आश्वासन गधों के मालिक को दिया है |
Read More>>>>रायपुर सेंट्रल जेल में होगा हनुमान चालीसा का पाठ….